सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jai shri Krishna shayari in Hindi, lord Krishna quotes

 Jai shri Krishna shayari in Hindi-

दोस्तों जन्माष्टमी का त्यौहार आ रहा है , मन किया क्यों  ना आप सभी लोगो के लिए कुछ शायरी लिखी जाये। 

 आज  में Jai Shri Krishna Shayari in हिंदी का लेख भगवन श्री कृष्ण के लिए दिल से लिखा है। 

दोस्तों आप इन सभी शायरी को whatsapp , instagram , फेसबुक पे शेयर कर सकते है। भगवन श्री कृष्ण बचपन से ही गोपी के साथ रासलीला मनाने के लिए जाने जाते है। 

उनकी नटखट लीला आज आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।  आशा है आपको पसंद आएगी।

चलिए शायरी सुरु करते है।

Jai shri Krishna shayari in Hindi

1) 

बांसुरी बजा कर जो गोपियों को नचाया ,

कंस जैसे पापी को जो धरा पे गिराया ,

आओ मनाये उनका जन्मदिन ,

जिस देव ने गीता जैसे महाग्रंथ का पाठ पढ़ाया।

2)

जिन्होंने एक ऊँगली से पहाड़ उठा कर गोकुल को बचाया। 

ऐसे भगवन को में प्रणाम करता हु ,

गीता का उपदेश सुना कर जिन्होंने सरे विश्व को कर्म का पाठ पढ़ाया ,

उन श्री कृष्ण भगवन को में नमन करता हु।

3)

भगत के दिल में जो करे निवास ,

विश्व के कण कण में है जिनका वास,

तीनो लोक के स्वामी हो कर भी जो ,

वन में चारये गाय ,

ऐसे है मेरे कृष्ण कन्हैया।

4)

बांसुरी की धुन, गुलाब का हार,

माखन की मिठास , बारिश की बहार,

भगत की उम्मीद , राधा माँ का प्यार ,

मुबारक हो आप सभी को जन्माष्टमी का त्यौहार।

5)

नजर झुके,

नमन हो जाये,

माथा झुके ,

वंदन हो जाए ,

ऐसी नज़र कहाँ से लाऊ ,

मेरे कान्हा 

की आपको याद करे ,

और आपके दर्शन हो जाये।

lord Krishna quotes

6)

गोकुल में जो करे निवास ,

गोपियों संग जो रचाते है रास ,

यशोदा ,देवकी जिनकी माँ ,

ऐसे नटखट है मेरे कृष्ण कन्हैया।

7)

पतशा से मीठे है। कान्हा के बोल ,

कोई कैसे लगाए उनका मोल ,

सोने चाँदी से ज्यादा है कान्हा अनमोल ,

इतनी तारीफ की है प्यारे अब जय कन्हैया बोल।

8)

कान्हा जिनका नाम ,गोकुल जिनका धाम।

ऐसे कृष्ण भगवान को हम सबका प्रणाम।

9)

कान्हा का नाम लो सहारा मिलेगा ,

ये मनुष्य जीवन न तुमको दुबरा मिलेगा।

10)

माखन की हांडी , बारिश की फुहार ,

माखन चुराने आये नन्दलाल,

मुबारक हो हमारी तरफ से आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

Jai shri Krishna shayari in Hindi, lord Krishna quotes

11)

हर किसी को भाये नन्हा प्यारा ग्वाला ,

माँ यशोदा का नदलला। 

नठखट वो अपनी माँ को सताए ,

खा जाये माखन वो सारा पयाला,

झूट बोले माँ से माखन चुरा के ,

मुँह बनाये जैसे गुब्बारा गोपाला।

12)

बांसुरी की तान पे नाचे ग्वाला ,

खूब छेड़े सारे दिन बांसुरी वाला ,

दोस्त था प्यारा सुदामा नाम जिसका ,

संग करे मस्ती प्यारा गोपाला।

13)

जो सबको रास्ता दिखाता है, सबकी बिगड़ी बनाते है ,

हम तो ऐसे श्री कृष्ण का गुणगान गाते है।

14)

माखन चुराकर जिसने खाया।

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन  की,

जिन्होंने संसार को प्रेम का पाठ पड़्या।

15)

बांसुरी वाला जिसका नाम गोकुल जिनका धाम ,

ऐसे कान्हा को हम सब का कोटि कोटि प्रणाम।

Jai Shree Krishna Status Shayari Quotes in Hindi

16)

बालपन में बड़े नटखट जो चुराए , मिश्री और माखन ,

ऐसे श्री कृष्णा को मेरे सच्चे दिल से नमन।

17)

कण कण में है वो , जीवन के हर रंग रूप में है वो ,

अंग अंग मैं है वो , हर व्यक्ति के संग में है वो।

18)

जो नटखट जो प्यारा है वो कृष्ण है ,

जिसकी प्रेम की दीवानी हर ग्वालन है वो कृष्णा है।

19)

भगवान श्री कृष्ण स्वयं आपके घर आये ,

आप खुशी उल्लास के दिए जलाये ,

इस मोहत्सव को बड़े चाव से मनाये।

20)

अर्ज किया है अपने किसी से बात करे ,

अपने किसी को याद करे ,

जब फैसला किया जन्माष्टमी की सुब्कामनाये देने का ,

दिल ने कहा को न आपसे सुरुवात करे।

Shree krishna shayari in hindi

Conclusion of Jai shri Krishna shayari in Hindi-

दोस्तों भगवान श्री कृष्ण बचपन में माखन चुराते थे और गोपिओ को सताती थे। 

वह अपने माँ को भी बहुत तंग करते थे।  बलये अवस्था से ही उन्होंने बहुत सारी लीला रची थी। 

कंश जैसे  महापापी का विनाश किया था और विश्व का सबसे बड़ा युद्ध महाभारत में भी अपनी एक अहम भूमिका निभा कर। 

महाभारत को विश्व का सबसे बड़ा युद्ध बना दिया था। 

आज श्री कृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष में आप सभी को दिल से बधाईया।

हेल्थ की जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट natural health Tips को भी follow कर सकते है। 

Also,Read -

  • ताड़ासन के फायदे और नुकसान 
  • पद्मासन की विधि, लाभ और नुकसान
  • भुजंगासना के लाभ और हानियाँ 
  • त्रिकोणासन लाभ और हानियाँ 
  • टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Best Rakhi shayari for sister in Hindi: Raksha Bandhan shayari

    Best Rakhi shayari for sister in Hindi- दोस्तों आज में आपको कुछ best Rakhi shayari for sister in हिंदी प्रदान करूंगा।  दोस्तों राखी का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमे बहन और भाई का प्यार झलकता है।  राखी की प्रथा कई हज़ारो वर्षो से सुरु हुई है। मेने अपने पिछले आर्टिकल में आपको रक्षा बंधन की कुछ कहानिया सुनई थी।  आशा है आपको पसंद आयी होगी।  आज के इस आर्टिकल मे, में आपको बहुत सारी शायरी प्रदान करूंगा। मुझे उम्मीद है मेरी शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।  दोस्तों भाई और बहन जैसा रिस्ता न कभी हुआ है न कभी होगा। आप अपनी बहन का बहुत ज्यादा ख्याल रखे।  यह शायरी मेरी बहेनो को समर्पित है।  1) Happy Raksha Bandhan Shayari for sisters- दीदी का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता।  वो चाहे दूर क्यों ना हो जाये गम नहीं होता।  ज्यादातर रिश्ते दूरी से फीके पकवान जैसे हो जाते है।  पर दोस्तों बहन भाई का प्रेम कभी काम नहीं होता। 2) Raksha bandhan shayari for sister- आज का दिन बहुत खास है  प्यारी दीदी के लिए बहुत कुछ मेरे पास है  तेरे प्यार के लिए ओ मेरी बहना तेरा भाई हमेसा तेरे पास है 3) Happy Rakhi Shayari

    Best happy hariyali teej Festival images

    Happy hariyali teej images- Hariyali Teej falls on Shukla paksha Tritiya in sharwana month and usually falls two days before nagpanchmi. The festival of Hariyali Teej has dedicated to lord shiva and goddess Parvati. It is believed that goddess Parvati had to take 108 births before lord shiva accepted her love for him on this day of hariyali Teej, which is celebrated as the union of lord shiva and goddess Parvati. Hariyali Teej is also known as Choti Teej or sharvana Teej. Due to the custom of gifting sidhara to her daughter and inlaw, it is also called sidhara Teej. Sidhara is a small bucket of gifts that contain fruits, bangles, and sweets which is sent to the daughter and her in-laws by the parents of the daughter. Traditionally, it was customary for married women to visit their parent house on Hariyali Teej, wearing a full singar like bangles, sindur, jewelry, and red sari. They would then prepare swings, which they would later use in pair while singing special hariyali Teej songs.