नमस्कार दोस्तों , आपका योगा के नए अध्याय के ऊपर स्वागत है। आज में आपको वज्रासन के फायदे और कब करना चाहिए के बारे बताऊंगा। दोस्तों , वज्रासन एक प्राचीन आसन है जिसको हमारे पूर्वज भी कहते है रोजाना करना चाहिए। यह पोज़ हमारी नाडिया और पेट के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। ऐसा माना जाता है खाना खाने के बाद अगर वज्रासन किया जाए तो आपका खाना बहुत जल्दी पच जाता है। यह पोज़ आपकी पाचन शक्ति के अंदर तेजी लाता है जिसकी वजह से इसको बहुत अच्छा पोज़ माना जाता है। यह आसन आपके मेटा बोलिस्म से ऊपर पॉजिटिव प्रभाव डालता है जिसके परिणाम सवरूप आपको पेट की समस्या जैसे गैस और अपच कभी नहीं होती है। हमारे योगा गुरु ने भी कहाँ है। रोजाना खाना खाने के बाद जो व्यक्ति इस पोज़ को धारण करता है उसको कभी भी पेट की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। इसलिए में आपको Recommend करूँगा आपको यह पोज़ रोजाना करना चाहिए , अकेला पोज़ आपकी बॉडी को super benefit पोहचा सकता है। इसके आलावा यह आसन आपके weight को भी कम करता है और आपके शरीर के जोड़ की फ्लेक्सिबिलिटी को इम्प्रूव करता है। चलिए अब हम इस य...
नमस्कार दोस्तों , आपका हिंदी योगा के ऊपर स्वागत है। आज में आपको बालासन योग के लाभ, विधि और सावधानियाँ के बारे में बताऊंगा। दोस्तों , बालासन एक Basic योगा है जिसको करना बहुत आसन है। आपको किसी भी प्रकार की injury और चोट नहीं हो तो आप इस योगा को बहुत आसानी से प्रैक्टिस कर सकते है। दोस्तों, बालासन को English भाषा में child Pose के नाम से जाना जाता है। Balasana योगा में हमारे शरीर की पोजीशन एक बच्चे के सामान रहती है। यह योगा आपके पेट की एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद करता है क्योकि इस पोज़ में हमारे पूरी बॉडी का स्ट्रेस पेट के ऊपर रहता है। Thighs , Hips और love handle के ऊपर जमा हुए एक्स्ट्रा फैट को भी यह पोज़ कम करता है। दोस्तों , यह पोज़ बिगिनर के लिए रामबाण के सामान होता है क्योकि यह पोस्चर एक है और इसके फायदे अनेक है। अगर आपको इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानना है तो पोस्ट के अंदर last तक बने रहना है। आपको में इस पोस्चर के बारे में सभी डिटेल विस्तार से बता दूंगा। चलिए अब हम इस पोज़ के बारे में विस्तार से जानते है। Balasana का ...