नमस्कार दोस्तों , आपका योगा के नए अध्याय के ऊपर स्वागत है। आज में आपको वज्रासन के फायदे और कब करना चाहिए के बारे बताऊंगा। दोस्तों , वज्रासन एक प्राचीन आसन है जिसको हमारे पूर्वज भी कहते है रोजाना करना चाहिए। यह पोज़ हमारी नाडिया और पेट के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। ऐसा माना जाता है खाना खाने के बाद अगर वज्रासन किया जाए तो आपका खाना बहुत जल्दी पच जाता है। यह पोज़ आपकी पाचन शक्ति के अंदर तेजी लाता है जिसकी वजह से इसको बहुत अच्छा पोज़ माना जाता है। यह आसन आपके मेटा बोलिस्म से ऊपर पॉजिटिव प्रभाव डालता है जिसके परिणाम सवरूप आपको पेट की समस्या जैसे गैस और अपच कभी नहीं होती है। हमारे योगा गुरु ने भी कहाँ है। रोजाना खाना खाने के बाद जो व्यक्ति इस पोज़ को धारण करता है उसको कभी भी पेट की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। इसलिए में आपको Recommend करूँगा आपको यह पोज़ रोजाना करना चाहिए , अकेला पोज़ आपकी बॉडी को super benefit पोहचा सकता है। इसके आलावा यह आसन आपके weight को भी कम करता है और आपके शरीर के जोड़ की फ्लेक्सिबिलिटी को इम्प्रूव करता है। चलिए अब हम इस य...
हिंदी योगा के अंदर आपको योगा आसन से संबंधित हिंदी में जानकारी प्राप्त होगी। हम आपको योगा आसन विधि , लाभ और हानि के बारे में जानकरी देंगे